Thursday, September 27, 2012

Forgetting The History


Forgetting The History



Probably we Indians are the Only Breed in this Universe who do not take lessons from our history Either we are ignorant or we do not know our True History.One more thing which may be the reason that we are over confident  & believe it will not happen again .

Let me be very straight in saying In the views of the Chinese monk Xuanzang (Huang Tsang) in 629 AD , Hindustan was peaceful ,Growing ,Culturally very rich ,People with moral values & Dignity , Full of respect ,Probably world most economically strongest country ,Its religious values never disturbed any body ,In true sense a super power but never conquered any country & never forced their religion on anyone.

After getting defeated many times Muslim invaders first got entrance into Hindustan in 711 AD when Arabs Conquered Sindh and Multan now in Pakistan . 997 AD Mohd. Of Gazni came to Hindustan he looted Hindustan 17 times before his death in 1030 AD,1192  Mohd. Of Gauri defeated Prithi Raj Chauhan (the mocery of leaving him 16 times came to end),After that & even before them also Timur 1398 AD,Suri 1537 AD,Adil shah 1490 AD ,and other Barbaric & cruel muslim invaders  with sole agenda of Loot & Conversion .Finally the Cruel & Barbaric rule of Mugals .

1498 Vasco da Gama came to India he made all together 3 visits every visit he vent away with Ships full of Indian Wealth (Gold/Silver/Diamonds/Pearls etc & not to mention Slaves),Portugues concurred Deo (Goa) in 1509 AD Intention the same Loot & Conversion. In 1668 AD British acquired Bombay from Portugal as marriage dowry from Catherine of Braganza. Then Starts the Cruelty & Barbarism of British Agenda again the Same Loot & Conversion.

The Sole objective of giving the Figures is that we should not Forget that all these Bastards (Sorry to use the word but they deserve it) just looted Hindustan ,looted the wealth ,the culture,the religion & above all they destroyed Pride, Self-respect of Hindustan . Literally they destroyed Sole of Hindustanis that is why after independence till today our Invaders (Govt/Media/Multinationals/Anti national/So called Seculars etc ) have been doing the same thing and we are in habit of calling ourselves helpless.

The Barbarism of earlier invaders when I think Blood boils ,and today’s invaders are no way less then them.

If we talk about last few years then only one conclusion comes out Either Hindustan is Property of UPA (Cong & Alies) ,Industrilist,Multinational  or we are Cowards or Probably Both.

Wake up friends,Brothers,Sister,Elder & young lets give Life a meaning let’s give the Motherland its pride back.Let us free Mother Nation from the evils of StupidPoliticians,Greedy Media,Tounge Licking Bureaucrats ,Fortune Hunter Seculars . Lets Unite Let us come to single Point Agenda “Virat ,Samrudh,Khushal Hindustan”

Thanks & Regards 
Arun Kumar Tiwari

Monday, September 24, 2012

एक छोटी कहानी : बकरी का बच्चा


एक छोटी कहानी : बकरी का बच्चा

तीन  संगीतकारों को जब रियाज़ करने की जगह नहीं मिली तो वे एक जंगले में संगीत का अभ्यास करने का निष्चय करके निकल पड़े .काफी  ढूँढने के बाद उन्हें घने वन में एक जगह मिल गई / तीनों ने वहां अपनी अपनी कुटिया बना ली / एक दुसरे को परेशानी न हो इस लिया रियाज़ का वक्त भी निर्धारित कर लिया /

पहला संगीतकार जो ढोलक बजाता था सुबह ,दूसरा जो तबला  बजाता था दोपहर तीसरा जो मृदंग  बजाता था शाम को रियाज़ करने लगा /

पहले संगीतकार ने पहले दिन सवेरे सवेरे जैसे  ही ढोलक  बजाना शुरू किया एक बकरी का बच्चा वहां आ गया और सुनने लगा ,उसको सुनते सुनते वो रोने लगा / जैसे ही ढोलक बंद हुई वो उठ कर भाग गया /संगीतकार को ख़ुशी हुई की उसका रियाज़ सफल हो रहा है क्यूंकि जानवर भी उसके संगीत से मुग्ध हैं/

 दोपहर में जैसे ही दुसरे संगीतकार ने तबला बजाना सुरु किया वो बकरी का बच्चा फिर आ गया / और सुनने लगा ,उसको सुनते सुनते वो फिर रोने लगा / जैसे ही ढोलक बंद हुई वो उठ कर भाग गया /संगीतकार को ख़ुशी हुई की उसका रियाज़ सफल हो रहा है क्यूंकि जानवर भी उसके संगीत से  मुग्ध हैं /

शाम के वक्त जब तीसरे संगीतकार ने मृदंग बजाना सुरु किया वो बकरी का बच्चा फिर आ गया / और सुनने लगा ,उसको सुनते सुनते वो फिर रोने लगा / जैसे ही  मृदंग बंद हुई वो उठ कर भाग गया /उसे भी ख़ुशी हुई की उसका रियाज़ सफल हो रहा है क्यूंकि जानवर भी उसके संगीत से  मुग्ध हैं /

ये  सिलसिला कई दीनो तक चलता रहा तीनो ने एक दुसरे ये घटना बताई / धीरे धीरे तीनों में घमंड जागने लगा / जब कोई फैसले नहीं हो पाया तो तीनों ने बकरी के बच्चे से ही निर्णय करवाने का सोचा / जैसे ही अगले दिन सुबह सुबह ढोलक की आवाज़ सुनके बकरी का बच्चा आये तो पेंड के  पीछे छुपे दोनों संगीतकारों ने उसे पकड़ लिया /बकरी का बच्चा डर से कांपने लगा /तीनो ने विनम्रता से उसे पकड़ने का कारण समझाया और पुछा बताओ हम तीनो में से कौन सा संगीतकार सबसे अच्छा है क्योंकि तुम्हे संगीत की लगन और पहचान जान पड़ती है तभी तो सुनते सुनते इतने मुग्ध हो जाते हो की रो पड़ते हो ?

बकरी के बच्चे ने भरी भरी आँखों आँखों से जवाब दिया , मुझे संगीतका कोई ज्ञान नहीं है न संगीत की  लालसा और न ही समझ /आप लोग जो ढोलक, तबला और मृदंग बजाते हैं उसमे जो खाल लगी है वो मेरे पिता ,माँ और बहन की है ,आप लोग जब भी ये बजाते हैं तो मुझे उनकी दर्द भरी पुकार आती है और मैं यहाँ चला आता हूँ उनकी पुकार मुझे जब व्यथित कर देते है तो मैं रो देता हूँ /

राजनीतिज्ञ और कुछ अवसरवादी ऐसे ही हैं वो हमारी और हमारे अपनो  की खाल पीट रहे हैं और हम सुन्ने पहुँच जाते हैं ,एक बात तो समझ लें ऐसे लोग Fortune Hunters हैं इनमें न Class है ,और न Caliber /

ये करते क्या हैं पहले बड़े नेताओं के तलवे चाटते हैं ,फिर उनके चमचों और सेक्रेटरी के पैर पकड़ते हैं ,अपनी जेब से पैसे खर्च करते हैं वोट की भीख मांगने के लीए घर घर जाते हैं और ये सब किस लिए ??? "आपकी सेवा करने के लिया ?? ये सब आपके अन्दर अपने  स्वार्थ रूपी ढोलक, तबला और मृदंग की खाल देख रहे हिते हैं /

इनसे सावधान रहें ./

धन्यवाद् अरुण कुमार तिवारी     


Wednesday, September 12, 2012

ना मेरी ज़मी थी ना मेरा आसमा था ......


ना मेरी ज़मी थी ना मेरा आसमा था ......  
" अरुण कुमार तिवारी "




ना मेरी ज़मी थी ना मेरा आसमा था,
मैं उस कारवां में अकेला ही खड़ा था /
बहुत लोग आये बहुत साथ देने ,
मेरे ही मुकददर में कोई साथ न था //

ना मेरी ज़मी थी ना मेरा आसमा था ......

हर एक आंसू बोला ,हर एक आह बोली ,
हर एक सांस की डोर सांसों ने तोली /
हर एक दर्द मुझसे ये कह के गया था ,
मेरे ग़म का  साया ही मुझ से बड़ा था //

ना मेरी ज़मी थी ना मेरा आसमा था ......

तू ही पास मेरे तू ही दूर मुझसे ,
तू ही तू बसी है मेरी धडकनों में /
मेरी सांस की डोर तुझ से बसी थी ,
मेरा हर फ़साना तुझ से बना था //

ना मेरी ज़मी थी ना मेरा आसमा था ......

मैं चलता रहा बरसों बे कदम ही ,
मैं कहता रहा खुद से खुद की ही बातें /
मेरे हर तराने में तू ही बसी थी ,
मेरा हर फ़साना तुझ से बना था //

ना मेरी ज़मी थी ना मेरा आसमा था ......

मैं चलते चलते यूं ही रूक गया था ,
मैं रूक रूक के यूं ही चल दिया था /
ज़हन में मेरे हर बार  तू ही बसी थी ,
आइना जो देखा अक्स तेरा बना था //

ना मेरी ज़मी थी ना मेरा आसमा था,
मैं उस कारवां में अकेला ही खड़ा था .....

अरुण कुमार तिवारी