Saturday, December 29, 2012

बेटी को विदा करके बाबुल


                            बेटी को विदा करके बाबुल
                                           (अरुण कुमार तिवारी )



वो पूँछते हैं हम शेर क्यूँ लिखा करते हैं।
अरे दर्द आँखों से न छलक जाये,इस लिया शेर लिखते हैं।।


बेटी को विदा करके बाबुल,
गलिओं में ही रोया करते हैं।
बरसों से सींची जो फुलवारी,
लम्हों में ही खोया करते हैं।।

जब चलने के काबिल वो न थी,
गोदी का सहारा देते हैं।
जब चलने के काबिल हो वो गई,
ऊँगली का सहारा देते हैं।।

लो देखो के आंखे भर ही गई,
किस्मत के निर्दय वारों पे।
के आज वही बाबुल फिर से,
कांधे सहारा देते हैं।।

धन्यवाद् 
  (अरुण कुमार तिवारी )

Monday, December 3, 2012

कुछ मुक्तक कुछ शेर


                             कुछ मुक्तक कुछ शेर 
                                (अरुण कुमार तिवारी)

40.    तुझे अफसाने सुनाने की आदत है।
         मैं दास्ताँ लिखता हूँ।।

इमान होता नहीं,और बेईमान भी हो जाते हैं।
  अजीब दुनिया है कहते कुछ हैं,कुछ औरही कर के चले जातें हैं।।

बेच के आया है खुदा को मस्जिद में,
   जो मुझ को काफ़िर कह रहा है।

3 उस को सुनना नहीं आया ,मै सुना नहीं पाया,
   बात दिल की दिल में ही रह गई।

जिस रात की सुबह नहीं ये वो रात नहीं है।
    जब तक आशा बाकि है,जिंदगी बर्बाद नहीं है।।

5 बिखेर दी माला फिर जपते जपते।
   घूमके आगया उसी दर पे चलते चलते।।

कुछ तो खास था उसकी बातों में,
  उसकी बातें कब्र तक साथ चली।

जपता नहीं माला उसकी,जाता नहीं दर पर उसके।
   वो मुझ में रहता है मै उसमे रहता हूँ,बस इतना है नाता उससे।।

दिख रही थी सरकार की नियत,
   आ रही थी चन्दन की खुसबू बदन से उसके।
   वो बच्चा अभी छत पे ईंट चढ़ा के आया है।।

9 तन्हाई में सुनोगे,महफ़िल में भी याद आऊंगा,
   मैं तो छुपा दर्द हूँ ठोकर लगी तो उभर आऊंगा।।

10 हाथ छोड़ के भी रिश्ते निभाये जाते हैं।
     पकड़ के हाथ रिश्ते बचाना छोड़ो।।

11 कृषण तो आ ही जायेंगे द्रौपदी के लिए,कब तक रहोगे सर झुकाए पांडवों की तरह।
     कब तक लगाते रहोगे दाव पर द्रौपदी कायरों की तरह।।

12 जब से डर से उनके सर झुकने लगे,
      उनकी दुआओं का असर जाता रहा।

13 लम्हों कि गलतिओं की सज़ा जब कभी भी सदिओं ने यहाँ पाई है,
      ये दुनिया बड़ी ज़ालिम नज़र आई है

14 मौत के साये में तमामउम्र जिंदगी चली, 
     फिर एक दिन मौत के साये से मिल जिंदगी चली।

15 कब तक कोसोगे किस्मत अपनी।
     तकदीर लिखनी सीख लो।।

16 न जिंदगी में आ ही सके।
     न दिल से जा ही सके।।

17 फिर खड़ा हूँ उस मोड़ पर आज भी मैं।
     जहाँ छोड़ आये थे तुम मुझे किसी के लिये।।

18 गाँधी के बंदरों से सीखी हमने एक ही बात।
     जब कोई झूठा गाँधी मिले तो मारो दो दो लात।।

19 न चाँद,न तारा,न सूरज,न समंदर अपनों के दिलों में रहूँ।
     ऐसी तस्वीर बना दे भगवन,फिर से फ़कीर बना दे भगवन।।

20 भावनाओं में तैरने को कहा था।
      आप खामखाँ भावनाओं में बहने लगे।।

21 आज फिर पिटारा खुलेगा,
     आज फिर तमाशबीन इकठ्ठा होंगे,
     आज फिर सांप निकलके हुजूम को नचाएगा।”

22 देख ली किस्मत की अपने कमाई,
     जहाँ नौ मन तेल मिला वहां राधा न आई।

23 ये भारत की धरती है,जहाँ बंजर भी है।
     वहां पर भी कभी,बुज़दिल नहीं पैदा किये।।
      फिर कैसे यहाँ कुछ कायर आ गए।।

24 दलाल सारे सियासत करने लगे।
     कोठे खुल गए तो अफ़सोस क्यूँ।।

25 हर वक्त बहादुरी नहीं है, अकडो और कट के गिर जाओ।
     बहादुरी वो भी है ,की झुको बशर्ते धनुष बन जाओ।।


26 कौन कहता है हमें हीरे की परख है।
     बीवी बच्चे साथ होते हैं माँ बाप गाँव में रोते हैं।।

27 वो बन्दुखे बनाता है इनाम लेके जाता है।
     मैं खिलोने बनाता हूँ भूंखा सो जाता हूँ।।

28 ये मिटटी है मेरे भारत की,इतना जान लो यारों।
     ये हाँथ पे लगे तो हाँथ को गन्दा नहीं करती।।

29 न वो काज़ी था,न माज़ी था,न फ़रियादी ही था यारों,
    फिर उसके नाम का कलमा क्यूँ ज़माना पढता रहा यारों।

31 मेरे दर्द को जो समझ जाओगे
     मुझ को अपने ही अन्दर पाओगे।।

32 बाप नशे में सोता रहा ,बच्चा रोता रहा ,
     मरी हुई माँ की छाती कब तक दूध पिलाती उसको।

33 हे राम न दे आंखे उनको।
     जिनको औरों के गम पे रोना नहीं आता।।

34 फिर बार बार दोस्त दोस्त कहने की जरूरत नहीं पड़ी।
      जो एक बार अपने दिल से मैंने दुश्मनी निकाल दी।।

35 कौन कहता है बढती उम्र कम नहीं होती।
     एक बार माँ की गोद में सर रख कर तो देखिया।।

36 दीवार है,बहार है और मजार है।
     लाश पे आज रोने को कातिलों की क़तार है।।

37 प्यार करने की कोई वजह नहीं,इसलिय नफरत करूँ मैं।
      यारों इतना भी बेगैरत नहीं हूँ मैं।।

38 उस के सोने से मिल जाता है,मेरी आँखों को आराम।
     जिसके सोने के लिये रोज़ जागता हुं मैं।।

39 भाग रहा था ,जो अपने ही साये से।
     गिरा जब थक के,अपने ही सायेमें जा मिला।।

धन्यवाद,
अरुण कुमार तिवारी 

Sunday, November 4, 2012

The Corrective Measures


The Corrective Measures


Their is an Ancient Proverb “It is Difficult to learn & more Difficult to Unlurn” All those dirt, false, distortion of history which has been poured into our head sometimes knowingly sometimes unknowingly, but definitely in a planned way earlier by Muslim Writers & So called intellectuals, Then By British & European writers, educationists & Historians, And finally by Communist Historian, writer, educationist & above all communist mentality Politicians.


I can debate on It, give facts & Figures (Which I will in some other Article),But today lets discuss about Correcting those Mistakes rather to be accurate deliberate Blunders, Lets Analyse what we all in our capacity & capability can do for it.


The views & suggestion are my own so in case I go wrong any ware please do correct me.


Lets first understand where the process of correction starts, Just an example According to Figure 47% of children's in India are Malnourished, So should from child, 47 % children's malnourished directly implies that 75% of women are malnourished which further means 75% of male are malnourished (As in India Parents will give major or Probably their full share of meal to their children's ,Which eventually means 99 % of bureaucratic & Political class are senseless, Planning commission is one good example of it.


So Idly we should start curing from top i.e Government & Governance levels. But again that is a Idle Situation, As far as current situation of Govt & bureaucrat's it would be not practically possible, as Morally they are too corrupt greedy & arrogant to acknowledge their misdeeds forget the cleaning part. As far as we the common peoples ,Killing Such Man eaters or make them eat grass is not practically possible.


So Practically the right cure would be to start from a Practical yet effective level, Lets start from own family level, Once the Common Persons are aware of their rights, their duty,their true & ancient truths,their ancient heritage, we make them love & respect the ancient value systems.


Once they start loving & respecting their self intelligence, their families ancient value systems. They will definitely pass that to their children's & in the process try to implement that to themselves ,Which will ultimately enhance their analyzing skill whether selecting Political candidate, selecting right education for their children, Adopting the right technology So on & So For…


In going for any big change one thing is to be remembered first clear yourself , while saying clear yourself I mean to say clear yourself from all dirt, mis-information/half true/false information, Acquire Knowledge from wherever u can get. Clear your Family,Your Kunba,Your Kutumb, Your locality they together will form a society. The True fact is that Only society makes a big change though initiated by single or group of individuals, So from Me To We is necessary for any major change.


Suggestion For doing That:-

1

 2

 3 etc


I could have given my suggestion , which eventually I will that’s a promise. But I would like your (readers) involvement in it so I will be waiting for your suggestion on the same. Then I will compile those along with my suggestion .Remember Me To We is necessary for any major change

Thanks & Regards,
Arun Kumar Tiwari

Friday, October 26, 2012

The British Impact on Indian Industry



The British Impact on Indian Industry



Before reading the Article Please See the Chart India Since 1 AD Till 1870 was either 1st or Second in share of World GDP,The British Rule totally destroyed Indian Industry,Its Culture and above all confidense of Indians,We are use to of reading & appreciating Communist & European version of Indian Stories (Which basically are meant for defaming Ancient Indian Culture, Economics,Beleaves) Below mentioned Details is a beautiful & True statistic's  view of Mr A.Maddisson.The details & Views are pulled from his Great Report submitted to & published by OECD


Share of World GDP, 20 Countries and Regional Totals, 1-2001 AD
                                                             (per cent of world total)

  (AD)    1     1000     1500     1600     1700     1820     1870     1913     1950     1973   2001

China  26.1   22.7      24.9      29.0       22.3      32.9     17.1       8.8         4.5       4.6     12.3

India   32.9   28.9      24.4      22.4       24.4      16.0     12.1       7.5         4.2       3.1      5.4

UK                             1.1     1.8           2.9        5.2         9.0        8.2       6.5       4.2       3.2

USA                          0.3      0.2           0.1       1.8          8.8      18.9      27.3     22.1    21.4



India had a bigger industry than any other country which became a European colony,
and was unique in being an industrial exporter in pre–colonial times. A large part of this industry was destroyed as a consequence of British rule.

Between 1757 and 1857 the British wiped out the Moghul court, and eliminated three–quarters of the aristocracy (except those in princely states). They also eliminated more than half of the local chieftainry (zamindars) and in their place established a bureaucracy with European tastes. The new rulers wore European clothes and shoes, drank imported beer, wines and spirits, and used European weapons. Their tastes were mimicked by the male members of the new Indian “middle class” who acted as their clerks and intermediaries. As a result of these political and social changes, about three quarters of the domestic demand for luxury handicrafts was destroyed. This was a shattering blow to manufacturers of fine muslins, jewellery, luxury clothing and footwear, decorative swords and weapons.My own guess would be that the home market for these goods was about 5 per cent of Moghul national income and the export market for textiles probably another 1.5 per cent.

The second blow came from massive imports of cheap textiles from England after the Napoleonic wars. Home spinning, which was a part–time activity of village women, was greatly reduced. Demand for village hand–loom weaving changed with a substantial switch to using factory instead of home–spun yarn.

Modern cotton mills were started in Bombay in 1851, preceding Japan by 20 years and China by 40.Production was concentrated on coarse yarns which were sold domestically and to China and Japan.Exports were half of output. India began to suffer from Japanese competition in the 1890s. Exports to Japan were practically eliminated by 1898. Shortly after, Japanese factories in China began to reduce

India’s market there. By the end of the 1930s, Indian exports of yarn to China and Japan had disappeared, piece goods exports had fallen off, and India imported both yarn and piece goods from China and Japan.

If the British had been willing to give tariff protection, India could have copied Lancashire’s textile technology more quickly. Instead British imports entered India duty free. By the 1920s when Indian textile imports were coming mainly from Japan, British policy changed. By 1934 the tariff on cotton cloth had been raised to 50 per cent with a margin of preference for British products. As a result there was a considerable substitution of local textiles for imports. In 1896 Indian mills supplied only 8 per cent of Indian cloth consumption, in 1913 20 per cent and in 1945 76 per cent. By the latter date there were no imports of piece goods.

Modern jute manufacturing started in 1854 and the industry expanded rapidly in the vicinity of Calcutta. It was largely in the hands of foreigners (mainly Scots). Between 1879 and 1913 the number of jute spindles rose tenfold — much faster than growth in the cotton textile industry. Most of the jute output was for export.

Coal mining, mainly in Bengal, was another industry which achieved significance. Its output,which by 1914 had reached 15.7 million tons, largely met the demands of the Indian railways.In 1911 the first Indian steel mill was built by the Tata Company at Jamshedpur in Bihar. TheIndian industry started 15 years later than in China, where the first mill was built at Hangyang in 1896.The first Japanese mill was built in 1898. In both China and Japan the first steel mills (and the first textile mills) were government enterprises.

Indian firms in industry, insurance and banking were given a boost from 1905 onwards by the swadeshi movement, which was a nationalist boycott of British goods in favour of Indian enterprise.During the First World War, lack of British imports strengthened the hold of Indian firms on the home markets for textiles and steel. After the war, under nationalist pressure, the government started to favour Indian enterprise in its purchase of stores and it agreed to create a tariff commission in 1921 which started raising tariffs for protective reasons.

Many of the most lucrative commercial, financial, business and plantation jobs in the modern sector were occupied by foreigners. Long after the East India Company’s legally enforced monopoly privileges were ended, the British continued to exercise effective dominance through their control of the banking sector39 and the system of “managing agencies”. These agencies, originally set up by former employees of the East India Company, were used both to manage industrial enterprise and to handle most of India’s international trade. They were closely linked with British banks, insurance and shipping companies. Managing agencies had a quasi–monopoly in access to capital,and they had interlocking directorships which gave them control over supplies and markets. They dominated the foreign markets in Asia. They had better access to government officials than did Indians. The agencies were in many ways able to take decisions favourable to their own interests rather than those of shareholders. They were paid commissions based on gross profits or total sales and were often agents for the raw materials used by the companies they managed. Thus the Indian capitalists who did emerge were highly dependent on British commercial capital and many sectors of industry were dominated by British firms, e.g. shipping, banking, insurance, coal, plantation crops and jute.

Indian industrial efficiency was hampered by the British administration’s neglect of technical education, and the reluctance of British firms and managing agencies to provide training or managerial experience to Indians. Even in the Bombay textile industry, where most of the capital was Indian, 28 per cent of the managerial and supervisory staff were British in 1925 (42 per cent in 1895) and the British component was even bigger in more complex industries. This naturally raised Indian production costs.At lower levels in the plant there was widespread use of jobbers for hiring workers and maintaining discipline and workers themselves were a completely unskilled group who had to bribe the jobbers to get and retain their jobs. There were also problems of race, language and caste distinctions between The Impact of Western Development on the Rest of the World management, supervisors and workers. The small size and very diversified output of the enterprises hindered efficiency. It is partly for these reasons (and the overvaluation of the currency) that Indian exports had difficulty in competing with Japan.

Friday, October 19, 2012

कल मैं रहूँ न रहूँ

कल मैं रहूँ न रहूँ


कुछ तुम न कहो , कुछ हम न कहें ,
रात कट जाये , आँखों ही आँखों में ।
होंठ भी न हिलें , आँख भी नम न हो ,
दर्द बढ़ जाये , बातों ही बातों में ।।

जो कहानी मेरी , ज़बां तेरी हो ,
शम्मा बुझने न पायेगी रातों में ।
मुझ को तुम न मिलो , तो कोई ग़म नहीं ,
पर भुलाना न हमको ,तुम ख्वाबों में ।।

कुछ तुम न कहो , कुछ हम न कहें   ................।।

राह चलना मगर ठोकरों ,से सजग ,
गिरके उठने न पाओगे ,राहों में ।
मौत से भागकर जायेंगे ,हम कहाँ ,
लेगी एक न एक न एक दिन, ये तो बाँहों में ।।

गलतियाँ गर करो , तो बस थोड़ी सी ही ,
दाग लगने न पाए ,दामन में ।
हौसला जब तेरा डगमगाने लगे ,
हौले से आजा , उसकी(भगवान) पनाहों में ।।     


कुछ तुम न कहो , कुछ हम न कहें   ................।।

साधना सच्ची हो , और लगन पक्की हो ,
तू ही तू होगा , सारी फिज़ाओं में ।
कल मैं रहूँ न रहूँ , इसका क्या है पता ,
गूंजेंगे मेरे नगमे ,हवाओं में ।।

कुछ तुम न कहो , कुछ हम न कहें ,
रात कट जाये , आँखों ही आँखों में ।


धन्यवाद 
अरुण कुमार तिवारी 

Friday, October 12, 2012

एक चाणक्य की जरूरत है




"रोग को समझना और उपचार करना एक कला है "

परिस्थितिओं की वास्तविकता को समझे



1  कांग्रेस की निति और व्यव्हार दोनों देश को नस्ट करने पे उतारू है !

2  तथाकथित सेकुलर दल SP,BSP,JDU,TMC इत्यादी देश को तोड़ने और बाँटने में कार्यशील है !

3  मीडिया काफी हद तक बिक चुकी है !

4  नौकरशाही राजनेताओं और मीडिया की आड़ में मलाई खा रहे है !

5  न्यायालयों से काफी हद तक उम्मीद बंधी हैं पर दूध के धुले वे भी नहीं है !




जिन चंद हेरोस (Hero's) के इर्द गिर्द आम आदमी का विस्वाश घूम रहा है वो हैं डॉ सुब्रमनियन स्वामी, श्री नरेन्द्र मोदी, श्री अरविन्द केजरीवाल,बाबा रामदेव और बीजेपी। और भी कई हैं पर मुख्यतः इन्ही के आस पास सब घूम रहा है!

इन सब की अपनी-अपनी फैन फोल्लोविंग (Fanfollowing) हैं , वैसे देश हित मैं फैन फोल्लोविंग जैसे शब्दों का उपयोग करना ठीक नहीं है पर वास्तविकता तो यही है!

जैसा ताकत के सिधांत के साथ होता है "वो बिना वज्रास्वा (Absolute Power) लिए नहीं मानता " वैसा ही कुछ निकट भविष्य में इनके बीच में शायद हो जायेगा !इनकी वज्रास्वा की लड़ाई कांग्रेस और गैर राष्ट्रहित दलों का फायदा और देश का नुक्सान ही करेगी! कांग्रेस से मेरी कोई जाती दुश्मनी नहीं है पर जो भी देश के अहित में काम करेगा उससे दुश्मनी स्वाभाविक है !

डॉ स्वामी की समस्या संगठन का कमज़ोर होना है ! वो एक ओने मेन आर्मी (One man army) हैं ! कभी कभी उनका व्यव्हार तानाशाहात्मक भी हो जाता है ! टीम केजरीवाल पे उनकी उनकी राय सभी जानते हैं !बीजेपी उन्हें अपना दुश्मन माने न माने पर पुरानी बातों को लेके एक दूरी ज़रूर बनी हुई है ! बीजेपी के एक दो लोगों को छोड़ कर ज्यदातर लोगों ने उनसे एक दूरी ज़रूर रही हुई है !

श्री मोदी एक ताकतवर नेता हैं ,और उन्होंने अपनी कार्यशैली से गुजरात और काफी हद तक बाकि देश वासिओं में अपनी एक छाप छोडी है ! पर उनकी एक समस्या शायद आप मुझ से सहमत न हों उनका तानाशाहात्मक रवैया भी है ! वैसे आज की स्थिति में वो ज़रूरी भी है !पर ऐसा व्यवहार अक्सर गैरों को कम अपनों को ज्यादा चोट पहुंचता है ! टीम केजरीवाल के प्रति उनकी कोई अच्छी राय नहीं है !

श्री केजरीवाल के अन्दर भी तानाशाहात्मक भाव हैं आप शायद मुझसे इत्तेफाक न रखें ! उन्हें ये समझना होगा की उनके उठने में कांग्रस का दिमागी खेल भी एक मुख्या कारन है (एक मात्र कारन नहीं ) ,कांग्रेस ये गेम विरोधिओं को तोड़ने के लिए कर रही है मीडिया इस खेल में उनका पूरा साथ दे रहा है ! क्यूंकि कांग्रेस का उद्देश्य विरोधिओं को तोडना है ! केजरीवाल को समझना होगा एक साथ कांग्रेस और बीजेपी का विरोध करना 18 से 30 साल के लोगों में आक्रोश तो भर सकता है पर नतीजे में एक कमज़ोर ओप्पोसितिओन (Opposition) ही मिलेगा देश को , जो किसी भी हाल में देश हित में नहीं होगा !उनका बीजेपी और डॉ स्वामी के प्रति विरोध भी जग जाहिर है !

बाबा रामदेव तो खुल के कांग्रेस विरोध में आ गए हैं पर तानाशाहात्मक रव्वाया उनका भी है !वे खुल के न तो बीजेपी के साथ आये हैं न ही कोई राजनितिक विकल्प दिया है ! उनकी भी साख पे कुछ धब्बे ज़रूर है !उनकी टीम केजरीवाल के प्रति नाराजगी सब जानते हैं !

बीजेपी,आप सोंच रहे होंगे मैंने नरेंदर मोदी और बीजेपी को अलग अलग क्यूँ किया पर वास्तविकता तो यही है !बीजेपी में दो गुट काम कर रहे हैं विद मोदी और एंटी मोदी !बीजेपी ने वैसे भी बेव्कूफिओं का ठेका सा ले रखा है !काफी हद तक पिछले 4 - 5 साल में बीजेपी (केंद्र)की नाकामयाबी ही बाकि लोगों के उठने का कारन है ! बीजेपी की भी केजरीवाल और डॉ स्वामी के प्रति खटाश जग जाहिर है !

इन सारी स्थितिओं में एक चाणक्य की जरूरत है जो इन विपरीत मानसिकता/व्यव्हार वाले लोगों को साथ ले कर चल सके ,जो इन सब लोगों को आत्ममंथन के लिया मजबूर करे और समझाए की वज्रास्व की लड़ाई में कंही वे देश का अहित न कर बैठें !

वो चाणक्य अन्ना हो सकते हैं ,अरुण शौरी हो सकते हैं,गोविन्दाचार्य हो सकते हैं , गुरुमूर्ति हो सकते हैं,यसवंत सिन्हा हो सकते हैं ,अटल जी हो सकते हैं,रसस(RSS) हो सकती है,या शायद वो नाम जिसके लिया आप मुझे गाली बकें "श्री आडवानी " हो सकते हैं !

धन्यवाद

अरुण कुमार तिवारी
  

Thursday, October 4, 2012

They have also made Century



They have also made Century 


Scams / Misdeeds from 2004 For which UPA will be remembered ,Please Don't Forget,Don't Forgive Them 

110 Unsecure Atmosphere for Womens
109 Beating Public at India Gate
108 Judge Banao Yojna
107 Planing to Break Ram Setu
106 Purposefully Torturing Pragya Ji
105 Sabotarging Image of IB in Ishrat Jahan Case
104 Misleading Citizens By Calling Saffron Terrorism Without Proof
103 Kedarnath Releaf Matirial LOOT
102 Fake Secularism
101 Khurshid Stealing Tricycle from Handicaps
100 Sonia Travel & Medical Bill
99  Black Money

1  Thorium
2  2G
3  Wakf Board Land Scam
4  Uttar Pradesh NRHM scam
5  Uttar Pradesh food grain scam
6  2012 Indian coal mining controversy
7  Maharashtra Irrigation Scam  
8  Kinetic Finance Limited Scam  
9  Ultra Mega Power Projects Scam 
10 IGI airport Scam - Central government lost 
11 Andhra Pradesh land scam 
12 Forex derivates scam - 
13 Service Tax and Central Excise Duty fraud - 
14 Maharashtra stamp duty scam - 
15 Maharashtra land scam
16 MHADA repair scam  
17 Highway scam 
18 Ministry of External Affairs gift scam
19 Flying Club fraud - 
20 Andhra Pradesh liquor scam
21 Jammu and Kashmir Cricket Association scam
22 Jammu and Kashmir PHE scam
23 Jammu and Kashmir recruitment 
24 Jammu and Kashmir examgate
25 Jammu and Kashmir dental scam
26 NHPC cement scam
27 Haryana forest scam 
28 Girivan (Pune) land scam (not to be confused with Pune land scam which came to light during 2011)
29 Toilet scam
30 Uttar Pradesh stamp duty scam - 
31 Uttar Pradesh horticulture scam - 
32 Uttar Pradesh palm tree plantation scam - 
33 Uttar Pradesh seed scam - 
34 Uttar Pradesh elephant statue scam
35 Tax refund scam - 
36 Delhi surgical gloves procurement scam
37 Aadhar scam
38 BEML housing society scam
39 MSTC gold export scam
40 TIN scam
41 ISRO's S-band scam (also known as ISRO-Devas deal, the deal was later called off) - 
42 NTRO scam - 
43 KG Basin Oil scam
44 Goa mining scam
45 Pune housing scam
46 Pune land scam 
47 Orissa pulse scam - 
48 Kerala investment scam - 
49 Mumbai Sales Tax fraud - 
50 Maharashtra education scam - 
51 Maharashtra PDS scam
52 Uttar Pradesh TET scam
53 Uttar Pradesh MGNREGA scam
54 Orissa MGNREGA scam
55 Indian Air Force land scam
56 Tatra scam - 
57 BL Kashyap - EPFO scam - 
58 Assam Education scam
59 Stamp Paper scam (not to be confused with Abdul Karim Telgi's Stamp Paper scam) - 
60 Pune ULC scam
61 Port Scam
62 MGNERGA (TN)
63 MGNERGA (Keral)
64 MGNERGA (AP)
65 MGNERGA (Assam)
66 MGNERGA (WB)
67 Mid Day Meal Scam
68 Radia Tape
69 AMS/Maderna/NDT
70 Adarsh Housing Society scam
71 Assam North Cachar Hills scam - 
72 Arunachal Pradesh PDS scam - 
73 LIC housing loan scam
74 Commonwealth Games scam
75 Andhra Pradesh Emmar scam - 
76 Indian Premier League scandal
77 MCI bribery scandal
78 Madhu Koda mining scam
79 Goa Special Economic Zone (SEZ) scam
80 Rice export scam - 
81 Orissa mining scam - 
82 Orissa paddy scam
83 Sukhna land scam - Darjeeling
84 Austral Coke scam - 
85 Cash for Vote Scandal
85 Hasan Ali black money controversy
86 The Satyam scam
87 State Bank of Saurashtra scam - 
88 Army ration pilferage scam - 
89 Haryana Teachers' recruitment scam
90 Paazee Forex scam - 
91 Kerala ice cream parlour sex scandal
92 Scorpene Deal scam
93 Uttar Pradesh ayurveda scam - 
94 Navy War Room Spy Scandal (related to Scorpene Deal Scam)
95 Taj Co-operative Group Housing Scheme scam - 
96 IPO scam 
97 Oil for food scam
98 Gegong Apang PDS scam

Thursday, September 27, 2012

Forgetting The History


Forgetting The History



Probably we Indians are the Only Breed in this Universe who do not take lessons from our history Either we are ignorant or we do not know our True History.One more thing which may be the reason that we are over confident  & believe it will not happen again .

Let me be very straight in saying In the views of the Chinese monk Xuanzang (Huang Tsang) in 629 AD , Hindustan was peaceful ,Growing ,Culturally very rich ,People with moral values & Dignity , Full of respect ,Probably world most economically strongest country ,Its religious values never disturbed any body ,In true sense a super power but never conquered any country & never forced their religion on anyone.

After getting defeated many times Muslim invaders first got entrance into Hindustan in 711 AD when Arabs Conquered Sindh and Multan now in Pakistan . 997 AD Mohd. Of Gazni came to Hindustan he looted Hindustan 17 times before his death in 1030 AD,1192  Mohd. Of Gauri defeated Prithi Raj Chauhan (the mocery of leaving him 16 times came to end),After that & even before them also Timur 1398 AD,Suri 1537 AD,Adil shah 1490 AD ,and other Barbaric & cruel muslim invaders  with sole agenda of Loot & Conversion .Finally the Cruel & Barbaric rule of Mugals .

1498 Vasco da Gama came to India he made all together 3 visits every visit he vent away with Ships full of Indian Wealth (Gold/Silver/Diamonds/Pearls etc & not to mention Slaves),Portugues concurred Deo (Goa) in 1509 AD Intention the same Loot & Conversion. In 1668 AD British acquired Bombay from Portugal as marriage dowry from Catherine of Braganza. Then Starts the Cruelty & Barbarism of British Agenda again the Same Loot & Conversion.

The Sole objective of giving the Figures is that we should not Forget that all these Bastards (Sorry to use the word but they deserve it) just looted Hindustan ,looted the wealth ,the culture,the religion & above all they destroyed Pride, Self-respect of Hindustan . Literally they destroyed Sole of Hindustanis that is why after independence till today our Invaders (Govt/Media/Multinationals/Anti national/So called Seculars etc ) have been doing the same thing and we are in habit of calling ourselves helpless.

The Barbarism of earlier invaders when I think Blood boils ,and today’s invaders are no way less then them.

If we talk about last few years then only one conclusion comes out Either Hindustan is Property of UPA (Cong & Alies) ,Industrilist,Multinational  or we are Cowards or Probably Both.

Wake up friends,Brothers,Sister,Elder & young lets give Life a meaning let’s give the Motherland its pride back.Let us free Mother Nation from the evils of StupidPoliticians,Greedy Media,Tounge Licking Bureaucrats ,Fortune Hunter Seculars . Lets Unite Let us come to single Point Agenda “Virat ,Samrudh,Khushal Hindustan”

Thanks & Regards 
Arun Kumar Tiwari

Monday, September 24, 2012

एक छोटी कहानी : बकरी का बच्चा


एक छोटी कहानी : बकरी का बच्चा

तीन  संगीतकारों को जब रियाज़ करने की जगह नहीं मिली तो वे एक जंगले में संगीत का अभ्यास करने का निष्चय करके निकल पड़े .काफी  ढूँढने के बाद उन्हें घने वन में एक जगह मिल गई / तीनों ने वहां अपनी अपनी कुटिया बना ली / एक दुसरे को परेशानी न हो इस लिया रियाज़ का वक्त भी निर्धारित कर लिया /

पहला संगीतकार जो ढोलक बजाता था सुबह ,दूसरा जो तबला  बजाता था दोपहर तीसरा जो मृदंग  बजाता था शाम को रियाज़ करने लगा /

पहले संगीतकार ने पहले दिन सवेरे सवेरे जैसे  ही ढोलक  बजाना शुरू किया एक बकरी का बच्चा वहां आ गया और सुनने लगा ,उसको सुनते सुनते वो रोने लगा / जैसे ही ढोलक बंद हुई वो उठ कर भाग गया /संगीतकार को ख़ुशी हुई की उसका रियाज़ सफल हो रहा है क्यूंकि जानवर भी उसके संगीत से मुग्ध हैं/

 दोपहर में जैसे ही दुसरे संगीतकार ने तबला बजाना सुरु किया वो बकरी का बच्चा फिर आ गया / और सुनने लगा ,उसको सुनते सुनते वो फिर रोने लगा / जैसे ही ढोलक बंद हुई वो उठ कर भाग गया /संगीतकार को ख़ुशी हुई की उसका रियाज़ सफल हो रहा है क्यूंकि जानवर भी उसके संगीत से  मुग्ध हैं /

शाम के वक्त जब तीसरे संगीतकार ने मृदंग बजाना सुरु किया वो बकरी का बच्चा फिर आ गया / और सुनने लगा ,उसको सुनते सुनते वो फिर रोने लगा / जैसे ही  मृदंग बंद हुई वो उठ कर भाग गया /उसे भी ख़ुशी हुई की उसका रियाज़ सफल हो रहा है क्यूंकि जानवर भी उसके संगीत से  मुग्ध हैं /

ये  सिलसिला कई दीनो तक चलता रहा तीनो ने एक दुसरे ये घटना बताई / धीरे धीरे तीनों में घमंड जागने लगा / जब कोई फैसले नहीं हो पाया तो तीनों ने बकरी के बच्चे से ही निर्णय करवाने का सोचा / जैसे ही अगले दिन सुबह सुबह ढोलक की आवाज़ सुनके बकरी का बच्चा आये तो पेंड के  पीछे छुपे दोनों संगीतकारों ने उसे पकड़ लिया /बकरी का बच्चा डर से कांपने लगा /तीनो ने विनम्रता से उसे पकड़ने का कारण समझाया और पुछा बताओ हम तीनो में से कौन सा संगीतकार सबसे अच्छा है क्योंकि तुम्हे संगीत की लगन और पहचान जान पड़ती है तभी तो सुनते सुनते इतने मुग्ध हो जाते हो की रो पड़ते हो ?

बकरी के बच्चे ने भरी भरी आँखों आँखों से जवाब दिया , मुझे संगीतका कोई ज्ञान नहीं है न संगीत की  लालसा और न ही समझ /आप लोग जो ढोलक, तबला और मृदंग बजाते हैं उसमे जो खाल लगी है वो मेरे पिता ,माँ और बहन की है ,आप लोग जब भी ये बजाते हैं तो मुझे उनकी दर्द भरी पुकार आती है और मैं यहाँ चला आता हूँ उनकी पुकार मुझे जब व्यथित कर देते है तो मैं रो देता हूँ /

राजनीतिज्ञ और कुछ अवसरवादी ऐसे ही हैं वो हमारी और हमारे अपनो  की खाल पीट रहे हैं और हम सुन्ने पहुँच जाते हैं ,एक बात तो समझ लें ऐसे लोग Fortune Hunters हैं इनमें न Class है ,और न Caliber /

ये करते क्या हैं पहले बड़े नेताओं के तलवे चाटते हैं ,फिर उनके चमचों और सेक्रेटरी के पैर पकड़ते हैं ,अपनी जेब से पैसे खर्च करते हैं वोट की भीख मांगने के लीए घर घर जाते हैं और ये सब किस लिए ??? "आपकी सेवा करने के लिया ?? ये सब आपके अन्दर अपने  स्वार्थ रूपी ढोलक, तबला और मृदंग की खाल देख रहे हिते हैं /

इनसे सावधान रहें ./

धन्यवाद् अरुण कुमार तिवारी     


Wednesday, September 12, 2012

ना मेरी ज़मी थी ना मेरा आसमा था ......


ना मेरी ज़मी थी ना मेरा आसमा था ......  
" अरुण कुमार तिवारी "




ना मेरी ज़मी थी ना मेरा आसमा था,
मैं उस कारवां में अकेला ही खड़ा था /
बहुत लोग आये बहुत साथ देने ,
मेरे ही मुकददर में कोई साथ न था //

ना मेरी ज़मी थी ना मेरा आसमा था ......

हर एक आंसू बोला ,हर एक आह बोली ,
हर एक सांस की डोर सांसों ने तोली /
हर एक दर्द मुझसे ये कह के गया था ,
मेरे ग़म का  साया ही मुझ से बड़ा था //

ना मेरी ज़मी थी ना मेरा आसमा था ......

तू ही पास मेरे तू ही दूर मुझसे ,
तू ही तू बसी है मेरी धडकनों में /
मेरी सांस की डोर तुझ से बसी थी ,
मेरा हर फ़साना तुझ से बना था //

ना मेरी ज़मी थी ना मेरा आसमा था ......

मैं चलता रहा बरसों बे कदम ही ,
मैं कहता रहा खुद से खुद की ही बातें /
मेरे हर तराने में तू ही बसी थी ,
मेरा हर फ़साना तुझ से बना था //

ना मेरी ज़मी थी ना मेरा आसमा था ......

मैं चलते चलते यूं ही रूक गया था ,
मैं रूक रूक के यूं ही चल दिया था /
ज़हन में मेरे हर बार  तू ही बसी थी ,
आइना जो देखा अक्स तेरा बना था //

ना मेरी ज़मी थी ना मेरा आसमा था,
मैं उस कारवां में अकेला ही खड़ा था .....

अरुण कुमार तिवारी


Friday, August 31, 2012

ज़रुरत आज की



           मैं आज जो लिखने जा रहा हूँ ,वो शायद हम सब के ज़हन में हमेशा रहती है ! पर जिंदगी के ज़दोज़हद में अक्सर नज़रंदाज़ हो जाती हैं ! मेरी बातों से अगर किसी को ठेस पहुंचे तो माफ़ी चाहूँगा !

           सच पूछिया तो  #Coalgate  #2G  #Tatra  #Adarsh  #ParticipatoryNote अदि अदि ... घोटालों  से मन विचलित हो जाता है , ऑंखें गुस्से से लाल हो जाती है और श्री वल्लभभाई पटेल की बात याद आ जाती है! 

    "आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है,इसलिय अपनी आँखों को क्रोध से लाल होने दीजिये ,और  अन्याय का मजबूत हाथों से सामना कीजिय :- श्री वल्लभभाई पटेल"

     पर मैं आज इन महान घोटालों के बारे में नहीं कहूँगा ! "मुझ से न पूँछ केले का स्वाद ,मैंने छिलके खाते बच्चे देखे हैं "! सवाल बहुत सीधा है ,एक लाइन कहीं सुनी थी या शायद गीत का मुखड़ा है :-

         "एक रोटी का सवाल है,जवाब जिसका रोटी हो "
    
     सच मानिये तो इन बड़े घोटालों की काफी हद् तक भनक भी दूर दराज़ के गाँव में पहुंची भी नहीं होगी या अगर पहुंची भी होगी तो उनकी उत्सुकता का कारन तो निश्चित है नहीं होगी !उनके सवाल और उत्सुकता के कारण आज भी मासूम होते हैं !उन की लड़ाई खुद से और सिस्टम से रोज़ दिन में दो बार होती है ,वो दो बार जब घर के चूल्हये जलने का जब वक्त आता है !

     आज भी 80% गाँव की समस्या काम ,खाद ,बीज ,कीटनाशक ,टपकती छत ,महँगी दवाई , अदि छोटी चीजे ही हैं !उसे परेशानी प्रधानमंत्री ,वित्तमंत्री ,राजस्वमंत्रालय से नहीं बल्कि गाँव के प्रधान ,BDO ,लोकल MLA ,लोकल Police ,सरकारी डोक्टर ,बस के किराये से है !आप शायद विस्वास न करें पर आज भी जादातर गावों के छोटे बाज़ारों में 500 का नोट खुलवाना मुश्किल होता है !

ज़मीने सतह पे देखें तो PURA ,NHRM , BHARATNIRMAN ,NSAP ,PMGSY ,RURALHIGINE ,ANGANWADHI  अदि और सबका बाप MANERGA बाबा का पैसे कैसे विभागों के बंदरबांट में बंटता है ये सभी जानते हैं !इन घोटालों का सच कई बार रूह कांपने वाला होता है क्योंकि ये पैसे के अलावा कई बार ज़िन्दगिया भी लेके जाता है!

सवाल है 70 % लोगों को रोज़गार ,खाना ,छत,डॉक्टर और जिंदगी की बुनियादी ज़रूरतें मुहैया करने का ! जिसके बारे में कोई ठोस ओउर लीक प्रूफ कोशिश की जनि चाहिय !

  जहाँ तक बड़े घोटालों का सवाल है चाहे 1.76 lakh Crore या 1.86 Lakh Crore या फिर अरबों रुपया कला धन का हो , सच पूछिया तो अगर ये धन आ भी गया ,जो की मैं भी चाहता हूँ की आये ! होना आम आदमी का कुछ भी नहीं है ! पैसे आते ही Politicians / Beurocrats / High end Dalals की नयी Breed  आ जायेगी जो इसे लूटने और बर्बाद करने का कोई न कोई तरीका ज़रूर इजाद कर लेंगे ! और मीडिया फिर उन्हें मई बाप बना कर उनके गुण गायेगा ,फेंकी हुई बोटियाँ खायेंगे और उनके पाप छुपायेंगे !

अगर इस वक्त किसी चीज़ की सबसे अधिक ज़रुरत है तो वो है Visionary लीडरशिप की और विसिओनर और Executing लीडर की!शायद ज़रुरत है हमें डॉ सुब्रमनियन स्वामी ,नरेंदर मोदी ,अरुण शौरी ,गोविन्दाचार्य ,गुरुमूर्ति ,विनोद राय ,यसवंत सिन्हा ,किरण बेदी ,के पी एस गिल ,उमा भारती जैसे लोगों  की !

       






          

Thursday, August 30, 2012

अंदर झांकें हम


भूमिका या प्रस्तावना बनाये बगैर शुरू करें ,आज जिस समय या वक्त से हम गुज़र रहे हैं ! ऐसा नहीं है की वो नहीं गुज़रेगा ये वक्त भी गुज़र जायेगा !
            
             चीजें निराशाजनक हैं ,चीजें दर्द भरी हैं ,चीजें दिल दिमाग और वजूद को झंक्झोरने वाली हैं पर कुछ उम्मीद की किरण हम हिन्दुस्थनिओ को बचा के रखने की आदत है ,वैसे ही जैसे बीवियों को कुछ न कुछ पैसे बचा के रखने की आदत होती है ,चाहे वो रोज़ हाथ खाली होने की बात कहें ,और फिर वो पैसा आपके मजबूरी के दिनों में काम आ जाता है ! बस ऐसी ही किरण हमने भी बचा के रखी है बहरहाल इसके बारे में फिर कभी विस्तार से लिखूंगा !

             सबसे पहले परिस्थितिओं के सत्य को समझना जरूरी है ! एक बात और हिस्टरी(history) निकली है हिस्तोरिया(historia) से जिसका मतलब होता है फ़क्ट शीट (factsheet)! हमारी मजबूरी रही है कि हमें सुनियोजित तरीके से अपनी सच्ची फ़क्ट शीट (factsheet) या कहें तो इतिहास बताया ही नहीं गया ! पहले मुगलकालीन इतिहासकार फिर अंग्रेजी इतिहासकार बाद मैं मार्क्सिस्ट (marxist) और पगले सेकुलर इतिहासकारों ने पुरातन और सच्चे इतिहास को दबा के या यूं कहें बर्बाद करके रख दिया !

            मुगलकालीन इतिहासकारों की बात मानें तो मुग़ल काल में हमने तरक्की की या यूँ कहें इंसान बनें ,अंग्रेजी इतिहासकारों की मानें तो अंग्रेजो के काल में मार्क्सिस्ट और पगले सेकुलर इतिहासकारों की माने तो ऊपर के दोने आतातायियो (ये जरूर इन्हें मुग़ल या अँगरेज़ कहते हैं ) के काल मैं हालां की सारे गलत हैं ! आतातायि शब्द मैंने जानबूझ के किया है क्यूंकि इसके अलावा और कोई शब्द इस्तमाल हो ही नहीं सकता था!

            कई हजार सालों के इतिहास को इन्होने मुख्या रूप से 2000 साल में समेट के रख दिया! और उस 2000 साल के इतिहास को भी झूठ के पुलिंदें में बंद कर दिया !

    ज्यादा लम्बा ब्लॉग नहीं लिख रहा हूँ क्यूंकि पढने वाले ज्यादातर 140 character के आदि हैं आगे दुसरे ब्लॉग में लिखूंगा !

Page 1 of  अंदर झांकें हम